अमरावती/ दि. 30– पंढरपुर के विठु माउली के दर्शनार्थ जहां वारकरी व भक्त गण पंढरपुर में कतारबध्द होकर माउली के दर्शनों का लाभ ले रहे है. वहीं शहर में भी विविध मंदिरों में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. आषाढी एकादशी का यह पर्व सर्वत्र धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व की महती को देखते हुए माहेश्वरी पंचायत ने भी स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में आषाढी एकादशी निमित्त महाआरती कर उपस्थितों को प्रसादी का वितरण किया गया.
झूकवूनी मस्तक तुझ्या पावली, नाम घेतो तुझे विठू माउली, वरद हस्त लाभे तुझा सकलासी, सुखी ठेव सदैव आम्हा लेकरासी… विठ्ठ विठ्ठल जय हरि विठ्ठल… का नाम स्मरण करते हुए गुरूवार को सर्वत्र उत्साह के साथ आषाढी एकादशी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी पंचायत व माहेश्वरी महिला मंडल तथा राधा कृष्ण मंदिर समिति एवं नित्या सेवारत भक्तजनों की ओर से गुरूवार को धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सुबह 9 बजे भगवान कृष्ण राधा की महाआरती की गई. भगवान का राम स्मरण करते हुए सभी ने प्रसादी का लाभ लिया.
इस आयोजन में पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, नितीन सारडा, नाथू झंवर, डॉ. नंदकिशोर भुतडा, दामोदर बजाज, गोविंद सोमानी, संजय राठी, विजय चांडक, राधेश्याम भूतडा, मधु करवा, विनोद जाजू, गोपाल सोनी, निकुंज सोनी, मनमोहन जाजू, राजेश डागा, नरेश डागा, प्रफुल्ल गांधी, रमन झंवर, बोधुलाल सोनी, महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी, सोनाली राठी, संगीता राठी, मीना सोनी, पूजा राठी, मंगला भूतडा, सुधा, विशाखा चांडक, शुशी राज, आयुष , अनुज, अनिरूध्द पवन, अंकिता, तृप्ति, मीनाक्षी, पराग तनुश्री, मनस्वी, रिया लढ्ढा, मीना सोनी, गोपाल सोनी, निकुंज सोनी के साथ भक्तगण उपस्थित थे.