अमरावती

आषाढ़ी एकादशी ः 100 से अधिक बसेस सेवा में

द्वादशी को 60 व पूर्णिमा को 40 बसेस की व्यवस्था

अमरावती/दि.12-आषाढ़ी एकादशी निमित्त पंढरपुर में 25 जून से 4 जुलाई तक आयोजित यात्रा के लिए अमरावती विभाग की अमरावती, बडनेरा, परतवाड़ा, वरुड, चांदुर रेल्वे, दर्यापुर, मोर्शी, चांदूर बाजार आदि आगार कक्ष के बसस्थानकों से यात्री उपलब्धता के अनुसार स्पेशल बसेस छोड़ी जाएगी. वहीं यात्रियों की संख्या को देखते हुए उन-उन देहातों से भी ग्रुप बुकिंग कर सीधे पंढरपुर के लिए जादा बसेस छोड़ी जाएगी. 25 जून से 4 जुलाई की कालावधि में 100 जादा बसेस छोड़ी जाएगी व पंढरपुर से आने वाले श्रद्धालुओं के वापसी के आरक्षण की सुविधा की गई है. इसके लिए 60 बसेस की व्यवस्था द्वादशी के दिन व 40 बसेस की व्यवस्था पूर्णिमा को की गई है. रा.प. बसेस बाबत जांच हेतु श्रद्धालु यात्री, गटप्रमुख, सरपंच समीप के आगार में जांच कर सकते हैं.
इसके साथ ही इस वर्ष उस बस के चालक/वाहक का नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जाएगा. जिसका लाभ भाविकों को होकर वापसी की यात्रा सुलभ होगी. इसके लिए वारकरी, श्रद्धालु यात्री, गट प्रमुख, सरपंच से यात्रा के लिए जाने वाली बसेस बाबत जांच समीप के आगार से कर बसेस आरक्षित करने का आवाहन अमरावती विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button