महाराष्ट्र

विठ्ठल भक्तों के लिए आषाढी यात्रा टोल मुक्त

18 दिनों तक रहेगी टोल माफी

पंढरपुर/दि.5– आषाढी वारी में शामिल होने वाली सभी मान की पालकियां जिस मार्ग से गुजरती है, उन मार्ग की मान की पालकियों और वारकरी तथा भक्तों के वाहनों को टोल से छुट दी जाएगी, इस संबंध में परिपत्रक राज्य सरकार ने अवर सचिव ललितागीरी गिरिबुवा ने निकाला है. इसलिए अब आषाढी यात्रा विठ्ठल भक्तों के लिए टोल मुक्त रहेगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टोलमाफी संदर्भ में जून महीने में बैठक ली थी. इस बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय महामार्ग और सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को विविध निर्देश दिए थे.

* 18 दिनों तक रहेगी टोल माफी
पंढरपुर जाते समय और लौटते समय 3 जुलाई से 21 जुलाई दौरान यह सहुलियत पालकियों, भक्तों और वारकरियों के वाहनों को लागू रहेगी. पास वापसी की यात्रा के लिए स्वीकार्य माना जाएगा. इसी तरह स्टिकर्स तैयार किए जाएंगे. जिससे 18 दिन भक्तों के वाहन को टोलमाफी रहेंगी

 

Related Articles

Back to top button