अमरावतीमहाराष्ट्र

आशाराम बापू को करे रिहा, ताकि कर सके वो अपना इलाज

श्री योग वेदांत सेवा समिती के मानव बुध्ददेव ने की मांग

अमरावती/दि.02– 86 वर्षीय आशाराम बापू विगत 10 वर्षो से जेल में बंद है, वे निर्दोष रहने के बावजूद भी जेल में सजा काट रहे है. उन्हें जल्द रिहा किया जाए. ताकि वे अपना उपचार करा सके. ऐसी मांग श्री योग वेदांत सेवा समिती के मीडिया प्रभारी व सचिव मानव बुध्ददेव ने आज हुई वॉलकट कम्पाउंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के माध्यम से देश के राष्ट्रपती, प्रधानमंत्री से की. इस समय अध्यक्ष नंदलाल तरडेजा, उपाध्यक्ष सुदर्शन मतानी, कोषाध्यक्ष राजीव अंबाडकर आदि उपस्थित थे.
पत्रवार्ता में कहा गया कि पूज्य संत श्री आशाराम बापू निर्दोष है. उनको षडयंत्र कर जेल में बंद किया गया है. उन्हें एक बार भी पैरोल व बेल नहीं दी गई है. आशाराम बापू 86 वर्ष की उम्र में गंभीर बिमारी से त्रस्त है. वे अपना इलाज भी ठीक से करा नहीं पा रहे है. सांसद व पूर्व कानून मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी, सर्वोच्च न्यायालय के वकील हरिशंकर जैन, अश्विनी उपाध्याय, ए.पी.सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, विष्णुशंकर जैन, कीर्ति आहूजा, हिंदू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय सचिव संजीव पुनालेकर जैसे अनेक वरिष्ठ वकिलों तथा साधु संतो ने कई बार कहा की आशाराम बापू निर्दोष है. उन पर झुठे आरोप लगाए गए है. आज बापू गंभीर बिमारी से त्रस्त है. उनका इलाज जोधपूर की एम्स हॉस्पीटल की रिपोर्ट के अनुसार बापूजी वर्तमान में हाई रिस्क पर है. बापू की पैरोल बार बार नकारी जा रही है.सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के बाद भी उन्हें पैरोल नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उन्हें सही उपचार नहीं मिल पा रहा है. बापू को रिहा करने की मांग को लेकर श्री योग वेदांत सेवा समिती की ओर से 10 मार्च को देश के अनेक स्थानों पर पदयात्रा निकाली जा रही है. जिसके चलते अमरावती शहर में भी 10 मार्च को पदयात्रा निकाल कर सांसद नवनीत राणा के मार्फत निवेदन देकर देश के राष्ट्रपती, प्रधानमंत्री व राजस्थान व गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम निवेदन दिया जाएगा तथा निवेदन के माध्यम से बापू को रिहा करने तथा उन्हें अच्छे इलाज देने की मांग की जाएगी. पत्रवार्ता में पत्रवार्ता में मानव बुध्ददेव, सहित दयाराम राठोड, रामेश्वर इंगोले, योगिता लुल्ला, राधा चौधरी, शोभा आहूजा, अर्चना ठाकरे, प्रशांत गावंडे, प्रेम उसरेटे सहित महिला उत्थान मंडल व श्री योग वेदांत सेवा समिती के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button