आशावर्कर को रोजाना 300 रूपये का भत्ता मिले
अमरावती/दि.13 – कोविड संक्रमण काल के दौरान आशावर्करों की भुमिका बेहद महत्वपूर्ण है और वे अपने जान की जोखिम लेकर रोजाना काम कर रही है. ऐसे में इन कर्मचारियों को रोजाना कम से कम 300 रूपये का भत्ता दिया जाये, ऐसी मांग भीम ब्रिगेड द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, इस समय आशा वर्कर्स की नियुक्ती टीकाकरण केंद्रों पर की गई है. जहां पर आनेवाले हर एक व्यक्ति का पंजीयन करने के साथ ही वयोवृध्द व दिव्यांग नागरिकों को टीकाकरण के लिए लाने का काम आशा वर्करों द्वारा किया जाता है. इस समय एएनएम को 500 रूपये व कंप्यूटर ऑपरेटर को 390 रूपये दैनिक भत्ता मिलता है. वहीं आशा वर्कर्स को बेहद अत्यल्प मानधन दिया जाता है. अत: उन्हें कम से कम 300 रूपये रोज का भत्ता दिया जाना चाहिए, ऐसी मांग भीम बिग्रेड के राजेश वानखडे द्वारा की गई है.