अशफाक सिद्दीकी बने मनपा सामान्य प्रशासन के अधीक्षक
* लीना आकोलकर को शिक्षा विभाग और नंदू पवार को अभिलेखागार की जिम्मेदारी
अमरावती /दि. 13– मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने राज्य शासन द्वारा नियमित नियुक्ति किए जाने के बाद मनपा के विविध विभाग प्रमुखों को इधर से उधर स्थानांतरित करना शुरु किया हैं. इसके तहत सामान्य प्रशासन की अधीक्षक लीना आकोलकर को शिक्षा विभाग में अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपकर उनके स्थान पर सहायक अधीक्षक अशफाक सिद्दीकी की नियुक्ति अधीक्षक के रुप में की हैं.
मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने तीन प्रमुख अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें सहायक अधीक्षक रहे अशफाक सिद्दीकी की सामान्य प्रशासन के अधीक्षक पद पर तथा लीना आकोलकर को सामान्य प्रशासन के अधीक्षक पद से शिक्षा विभाग में अधीक्षक पद पर भेजा गया हैं. इसी तरह शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे नंदू पवार को अभिलेखागार में स्थानांतरित किया गया हैं. मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने सोमवार की शाम तीनों अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए. आदेश में यह भी कहा गया है कि, संबंधित अधिकारी अपने पदों का तत्काल पदभार संभाले.