धारणी प्रतिनिधि/दि. ५ – धारणी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम डापका में रहने वाली २० वर्षीय युवती अपने घर के आंगन में बैठी थी, इस समय नागझिरा निवासी युवक वहां आया और युवती के साथ अश्लिल छेडखानी की. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. चैनसिंग जंगलु (नागझिरी, तहसील खकनार) यह दफा ३५४ (अ) के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. डापका निवासी २२० वर्षिय युवती ने धारणी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के दरवाजे के बारह छपरी के निचे कुर्सी डालकर बकरे के पिल्ले की देखरेख करते हुए बैठी थी. इस समय आरोपी चैनसिंग युवती के घर के सामने आकर युवती से कहने लगा. अल्ला के नाम पर कुछ दें दे बेटा तब युवती ने आरोपी चैनसिंग से कहा कि घर में कोई नहीं है. यह सुनने के बाद आरोपी चैनसिंग युवती को पकडकर अश्लिल छेडखानी करने लगा. इसपर युवती ने जोरजोर से चिखपुकार करने लगी, यह देखकर चैनसिंग वहां से भाग गया. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की.