अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आशीष लुल्ला की भूख हडताल शुरु

गांधी के वेश में शुरु किया आंदोलन

* सिंधी समाज को पीआर कार्ड दिलाने और अमरावती कचरा मुक्त करने की मांग
अमरावती/दि.19 – सिंधी समाज को पीआर कार्ड दिलाने और अमरावती शहर को कचरा मुक्त करने की मांग लेकर आशीष बलराम लुल्ला ने आज शिवजयंती से जिलाधीश कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर बेमियादी भूख हडताल शुरु कर दी. गांधी जी जैसी वेशभूषा में शुरु किये गये आंदोलन के समय लुल्ला के साथ अनेक समाजबंधु उपस्थित थे. लुल्ला ने अपने मुद्दे को लेकर अगले चरण में अगले सोमवार 26 फरवरी को आत्मदाह करने की धमकी भी दे रखी है.
उल्लेखनीय है कि, दो पेज का निवेदन मुख्यमंत्री और दोनो डीसीएम के नाम लुल्ला ने भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा कि, गत 9 नवंबर को उन्होंने इन्हीं मांगों को लेकर अनशन शुरु किया था. उस समय विधायक बच्चू कडू की मध्यस्थता से उन्होंने अनशन रोक दिया. कडू ने पीआर कार्ड के लिए 31 दिसंबर तक समिति गठित करने का आश्वासन दिया था. भूमिअभिलेख कार्यालय से असहयोग मिलने का आरोप लुल्ला ने किया है.
आशीष लुल्ला ने कहा कि, रामपुरी कैम्प क्षेत्र में पीआर कार्ड नहीं दिये गये हैं. वे इस मांग के अलावा अमरावती शहर को कचरा मुक्त करने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि, तत्कालीन मनपा आयुक्त प्रविण आष्टीकर और वर्तमान आयुक्त देवीदास पवार को उन्होंने अमरावती के कोने-कोने में व्याप्त गंदगी के बारे में कई बार शिकायत की, मगर हल नहीं निकला.

Related Articles

Back to top button