अमरावतीमहाराष्ट्र

आशीष बोरकर और सृष्टि शिवणकर रहे विजेता

साइकिल रेस में सैकडों का उत्साहपूर्ण सहभाग

* अमरावती साइकिलिंग एसो. का आयोजन जोरदार
* बच्चों का भी उल्लास देखते बना
* मेडिकल सहित सभी इंतजाम रहे
अमरावती /दि.20– अमरावती सायकलींग एसो. का वार्षिकोत्सव विदर्भस्तरीय सायकल स्पर्धा द्वितीय संस्करण के साथ मनाया गया. जुना बायपास स्थित सलूजा सेलिब्रेशन लॉन व फर्निचर शोरुम से स्पर्धा का प्रारंभ किया गया. जिसमें 50 किमी में पुरुषो में जोरदार स्पर्धा देखने मिली. विजेता और उपविजेता का निर्णय एक-दो सेकंद से किया गया. आशीष बोरकर 1 घंटे 38 मिनट 10 सेकंद के साथ पहले नंबर पर रहे. वहीं महिलाओं के खुले गट में सृष्टि शिवणकर ने 2 घंटे में 50 किमी साइकिल चलाकर प्रथम स्थान हासिल किया. विविध समूह में सैकडों लोगों ने साइकिल रेस में भाग लिया था. रविवार सुबह हुए आयोजन में शहर के कई गणमान्य का योगदान रहा.
* 8 से 60 वर्ष आयु के स्पर्धक
अलग-अलग आयु वर्ग और खुला वर्ग में आयोजित साइकिल दौड में 8 से लेकर 60 वर्ष उम्र के साइकिल पटु सहभागी हुई. उद्घाटन नागपुर के प्रसिद्ध डॉ. अमित समर्थ के हस्ते तथा संजय मेंडसे, अतुल कलमकर, लक्ष्मीकांत खंडागले, पीयूष क्षीरसागर, डॉ, सुरिता डफले, प्रविण जयस्वाल, अमनप्रीत सलुजा, ललित बाहेती, सागर धनोडकर की उपस्थिति में किया गया. प्रमुख अतिथी के रुप में विधायक रवि राणा के बडे भ्राता सुनील राणा, विवेक कालकर, डॉ. बबन बेलसरे, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, प्रायोजक बाहेती ब्रदर्स के ललित बाहेती, सलुजा लॉन के जगविंदर (सिटू) सलुजा, सरोदे ऑप्टिकल के सचिन सरोदे, गंगा प्लायवूड के यश राजकुमार अग्रवाल, प्रा. सतीश दवंडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
* इस प्रकार रहे विजेता
50 किमी खुला गट – प्रथम आशिष बोरकर खुला पुरुष 1:38:10 द्वितीय प्रशांत कालबेंडे, तृतीय राजेश जोधिराम जाधव 1:38:13
खुला महिला गट – प्रथम सृष्टी शिवणकर 2:00:29द्वितीय सोनी धरम मोटवानी 2:02:42, तृतीय सविता भीमराव पुनसे 2:08:59
अंडर 18 वर्ष – प्रथम सृजल प्रविण कोहले, द्वितीय ईशांत चांदूरकर, तृतीय विनम्र विनय काले.
अंडर 18 वर्ष लडकियां – प्रथम भूमिका भगवान गिरी, द्वितीय प्राची विनोद इंगले, तृतीय मृणाली मेश्राम.
अंडर 15 वर्ष लडके – प्रथम श्रीयांश राजेश राऊत, अनुराग रमेश बगडे, द्वितीय अंशुमान अभिजित ठाकरे.
अंडर 15 वर्ष लडकियां – प्रथम रुचिका मनोज वासनिक, द्वितीय प्रिया ज्ञानेश्वर पिसरवर, तृतीय आर्या संजयमोहित भगवान गिरी, आलोक हर्षल गिरपुंजे, प्रथमेश शैलेंद्रसिंह ठाकूर.
अंडर 12 वर्ष लडकियां – प्रथम ओवी संदीप पांडे, द्वितीय इश्वरी धिरज धवाडे, तृतीय कनक राजेश खंदारे.
विजेताओं को नगद पुरस्कार देने के साथ ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. स्पर्धा के लिए एसो. के सभीसदस्य और पदाधिकारियों का सुंदर योगदान प्राप्त हुआ.

Back to top button