अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आशीष देशमुख करेंगे अमरावती में समीक्षा

भाजपा में हार पर मंथन

* अनिल बोंडे रामटेक और भारतीय को भेजा जाएगा चंद्रपुर
अमरावती/दि.17- लोकसभा चुनाव में मिली पराजय के कारणों पर मंथन करने जा रही है खुद प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले आज से विदर्भ दौरे पर जा रहे है. अमरावती में कटोल के पूर्व विधायक आशीष देशमुख पराजय के कारणों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि, अमरावती लोकसभा में भाजपा पहली बार कमल निशानी पर चुनाव लडी और उसकी प्रत्याशी नवनीत राणा असफल रही. राज्य में भाजपा 13 स्थानों पर पराजीत हो गई. आशीष देशमुख आज कल में अमरावती आएंगे और पार्टीजनों से चर्चा करेंगे, ऐसी जानकारी पार्टी सूत्रों ने ही दी है. बता दें कि, अमरावती के जिलाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे को रामटेक में महायुति के उम्मीदवार की पराजय का कारण खोजने कहा गया है. एमएलसी श्रीकांत भारतीय चंद्रपुर में पार्टी उम्मीदवार और राज्य सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की करारी हार कैसे हुई, इसकी समीक्षा करेंगे.
पार्टी में पराजय की समीक्षा के लिए नियुक्त नेताओं की सूची इस प्रकार है. – जालना चंद्रकांत पाटिल, रामटेक सांसद अनिल बोंडे, वर्धा विधायक प्रवीण दटके, भंडारा-गोंदिया रणजीत पाटिल, यवतमाल-वाशिम विधायक आकाश फुंडकर, दिंडोरी विजया रहाटकर, हिंगोली विधायक संजय कुटे, उत्तर-पश्चिम मुंबई सुनील कर्जतकर, दक्षिण मुंबई माधवी नाइक, उत्तर मध्य मुंबई हर्षवर्धन पाटिल, उत्तर पूर्व मुंबई विधायक राणा जगजीतसिंह, मावल विधायक प्रवीण दरेकर, नगर सांसद मेधा कुलकर्णी, माढा विधायक अमित साटम, भिवंडी गोपाल शेट्टी.
* बावनकुले निकले दौरे पर
प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले विदर्भ दौरे पर निकले है. वे रामटेक, उमरेड, हिंगणा क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र का अवलोकन किया जाएगा.
उधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पश्चिम प्रांत की आज से पुणे में बैठक हो रही है. संघ मुख्यालय मोतीबाग में आयोजित बैठक में महाराष्ट्र में हुई पराजय पर चर्चा किये जाने का दावा किया जा रहा है. विधायकों को संघ मार्गदर्शन करेगा. कुछ खास विधायकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button