अमरावती

राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में विजेताओं का आशीष गावंडे ने किया सत्कार

अमरावती दि.८ – ६ जनवरी को महानगरपालिका के शिक्षा सभापति आशीषकुमार गांवडे के कक्ष में महानगरपालिका शाला के १२ खिलाडी विद्यार्थी व उनके प्रशिक्षक का सत्कार किया गया.
दिसंबर २०२१ में मथुरा, उत्तरप्रदेश में हुए तीसरे भारतीय शांति क्रीडा महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में कबड्डी खेल में सुवर्ण पदक प्राप्त करनेवाले खिलाडी यह मनपा हिन्दी शाला क्रमांक ११ भाजीबाजार , इस शाला के विद्यार्थी व मनपा हिन्दी शाला क्रमांक ७ विलासनगर तीन विद्यार्थी ऐसे कुल ११ विद्यार्थियों को पदक, पुष्पगुच्छ देकर सभापति आशीष गावंडे सत्कार किया .
भारतीय शांति क्रीडा महासंघ की ओर से कबड्डी खेल में सुवर्णपदक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों का चयन नेपाल में आयोजित आंतरराष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा के लिए किया गया है.वे भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
शाला के विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य के लिए अमरावती महानगरपालिका का नाम देश में ऊंचा करनेवाले विद्यार्थियों के साथ अमरावती महानगरपालिका सदैव है और रहेगी, ऐसा शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने कहा. इस अवसर पर योगेश पकाले, गोपाल कांबले उपस्थित थे.

Back to top button