अमरावती

शासकीय विज्ञापन के राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र लगाए

बहुजन संघर्ष समिति की मांग

अमरावती/ दि.22 – स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव तथा गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले शासकीय विज्ञापनों में राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र लगाया जाए ऐसी मांग बहुजन संघर्ष समिति व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की गई है. जिसमें संघर्ष समिति व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि शासन व्दारा अखबरों को जो विज्ञापन गणतंत्र दिवस पर अथवा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर दिए जाते है, उनमें राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र नहीं लगाया जाता. जिसमें राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र लगाया जाए तथा शाकीय कार्यालयों पर लगाए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज पर भी अशोक चक्र लगाया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय मधुकर अभ्यंकर, वसंतराव गवई, डॉ. पी.एस. खडसे, सुरेश दहीकर, वाल्मिक डोंगरे, सुखदेव ढोके, सुबेदार प्रदीप गायकवाड, कैलाश मोरे, कपील धवने उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button