अमरावती

अशोक घिके का किया गया देहदान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – हाल ही में दूरसंचार विभाग के पूर्व अधिकारी अशोकराव घिके का हाल ही में अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. मृत्यु से पूर्व उन्होंने देहदान का संकल्प लिया था. उनके इस संकल्प को पत्नी अर्चना घिके, बेटी अनघा देशपांडे, भाग्यश्री देशपांडे, अनुराधा जोशी व परिजनों ने पूरा किया है. वैद्यकीय महाविद्यालय के छात्रों की पढाई के लिए अशोक घिके का देहदान पीडीएमसी के सुपूर्द किया गया. डॉ. अविनाश चौधरी और एड. राजेन्द्र पांडे ने देहदान प्रक्रिया में सहभाग लिया.

Back to top button