अमरावती

सेवा निवृत्ति के बाद अशोक कविटकर सामाजिक सेवा में लिप्त

जरूरतमंद छात्रों को प्रतिमाह 9 हजार रूपयों की शालेय सामग्री बांटने का संकल्प

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.30 – वन विभाग में सहायक वन संरक्षक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए अशोकराव कविटकर ने सामाजिक सेवा करने का बीडा उठाया है. जिसके चलते अशोकराव कविटकर ने सेवा निवृत्ति वेतन से प्रतिमाह 9 हजार रूपये की रकम से मोर्शी तहसील के विविध स्कूल महाविद्यालय में पढनेवाले जरूरतमंद छात्रों को शालेय सामग्री वितरण करने का संकल्प लिया है.
इस संकल्प की शुरूआत आज से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि उपलक्ष्य में हुतात्मा दिवस के अवसर पर स्व. अण्णासाहब कानफाडे स्मृति शिवाजी विद्यालय में की गई. इस समय हर्षदा मेश्राम,तेजल गाडबैल, निलक्षी महल्ले, विदिशा साठवणे, प्राची उईके, चंचल फुलारी, मोहिनी काले, दुर्गेेशवरी वाघाडे, अंजली परतेकी, प्रदुम्ह लुंगे सहित अन्य छात्रों को शालेय सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा सभापति डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे ने की. इस अवसर पर शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल के अध्यक्ष संजय उल्हे, वृक्ष संवर्धन समिति अध्यक्ष शेखर चौधरी, गजानन हिरूलकर , श्रीकांत देशमुख, मिलिंद ढाकुलकर, मुख्याध्यापिका छाया हजारे, मिलिंद बिजवे उपस्थित थे. संचालन संदीप टिक्कस ने किया. आभार अश्विनी पवार ने माना.

 

Related Articles

Back to top button