अशोक राठी का निधन

अमरावती/दि.24 – शहर के ख्यातनाम व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक हस्तीमल राठी का कल शाम करीब साढे 4 बजे के आसपास निधन हो गया. वे विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. ब्ल्यू स्टार व एलजी जैसी नामांकित कंपनियों की विक्री व सेवा प्रदान करने वाले अशोक राठी व्यापारी हितों व सामाजिक क्षेत्र में भी हमेशा कार्यरत रहे और महानगर चेंबर व हरिना नेत्रदान समिति के साथ उनका गहरा जुडाव रहा. स्व. अशोक राठी की अंतिम यात्रा आज अपरान्ह 1 बजे एकनाथ पुरम में एमबीएम्स शोरुम के पास स्थित उनके निवास स्थान से निकाली गई तथा उनके पार्थिव पर बेहद शोकाकुल वातावरण के बीच हिंदुस्मशासन भूमि में अंतिम संस्कार किये गए. वे अपने पश्चात पत्नी, एक पुत्री तथा एक पुत्र अजित राठी सहित दो भाई रमेशचंद्र व नरेशकुमार राठी एवं भतीजे विष्णु व महेश राठी का भरापूरा परिवार शोकाकुल छोड गए है.