अष्टमहासिद्धि को ‘ब’ वर्ग तीर्थ क्षेत्र का दर्जा
विधायक बच्चू कडू के प्रयास रहे सफल
अचलपुर /दि.21- महानुभाव पंथियों के लिए श्रद्धा स्थान रहने वाले श्री क्षेत्र कापूर विहिर संस्था अष्टमहासिद्धि तीर्थस्थान को अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू द्वारा किये गये प्रयासों के चलते महाराष्ट्र सरकार के ग्रामविकास विभाग ने पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी तीर्थस्थल विकास योजनांतर्गत ‘ब’ वर्ग तीर्थ क्षेत्र का दर्जा प्रदान किया है. जिसके चलते महानुभाव पंथी अनुयायियों सहित सभी भाविक श्रद्धालुओं में आनंद की लहर है.
बता दें कि, अचलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अमरावती रोड स्थित श्री क्षेत्र कापूर विहिर संस्था अष्टमहासिद्धि में श्री चक्रधर स्वामी का मुक्काम रहा. राजा रामदरणा के साथ अचलपुर शहर में प्रवेश करते समय मुहूर्त नहीं निकलने की वजह से श्री चक्रधर स्वामी यहां पर रुके थे. साथ ही श्री गोविंदप्रभु का भी यहां से लिला संबंध है. मान्यता है कि, कापूर विहिर के पानी से छोटे बच्चों को स्नान कराने पर उन्हें कोई बीमारी नहीं होती और वे स्वस्थ्य व सुदृढ रहते है. जिसके चलते श्री क्षेत्र कापूर विहिर संस्था अष्टमहासिद्धि में महानुभाव पंथियों सहित सभी जाति व धर्म के श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीडभाड रहती है. इस तीर्थक्षेत्र का विकास होने हेतु श्री क्षेत्र कापूर विहिर संस्था, विहिरपुर (अष्टमहासिद्धि) संस्था के पदाधिकारी सुधाकर नाकील, महंत कृष्णमुनी बाबा शेवलीकर व जीतेंद्र रोडे आदि संचालकों ने सतत प्रयास करते हुए विधायक बच्चू कडू से भी संपर्क किया था. ऐसे में विधायक बच्चू कडू ने अष्टमहासिद्धि को तीर्थ स्थान का दर्जा दिलाने हेतु सरकारी स्तर पर प्रयास करने शुरु किये थे. जिसके चलते ग्रामविकास विभाग के सहसचिव के. जी. वलवी ने 20 अगस्त 2024 को अष्टमहासिद्धि तीर्थक्षेत्र को ‘ब’ वर्ग तीर्थ क्षेत्र का दर्जा देने के संदर्भ में शासन निर्णय जारी किया. जिसके चलते अब अष्टमहासिद्धि में विकास काम बडी तेजी के साथ गतिमान होंगे. अष्टमहासिद्धि को ‘ब’ वर्ग तीर्थ क्षेत्र का दर्जा दिलाने हेतु विधायक बच्चू कडू, जिप के कार्यकारी अभियंता नितिन झगडे व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किये गये प्रयास बेहद महत्वपूर्ण रहे.