अमरावती/दि.9- आज मोहर्रमुल हराम की 10 तारीख को आशूरा मनाया गया. जिसके तहत शहर में सुबह से ही जगह-जगह पर लंगर व शरबत वितरण का इंतजाम किया गया था. आज सुबह हाथीपूरा स्थित मस्जिद मिस्कीन शाह मिया में सुबह से मुस्लिम समाज बंधुओं ने नफील नमाजे अदा की और नमाज के बाद इज्तेमाई दुआ पढी गई. यह दुआ अलहाज सईद अख्तर मुरादाबादी नईमी द्वारा पढाई गई.
इस पर्व के मद्देनजर आज शाम शहर के सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में शरबत व लंगर का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही रात के समय मस्जिद मिस्किन शाह मिया में मोहर्रम पर तकरीर रखी गई है. मोहर्रम के मौके पर शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु पुलिस महकमे द्वारा कडा बंदोबस्त भी तैनात किया गया. जिसके तहत शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के निर्देश पर 1 डीसीपी, 2 एसीपी, 15 पीआई, 32 पीएसआई, 700 पुलिस सिपाही व 200 होमगार्ड सहित एसआरपीएफ के 2 प्लाटून बंदोबस्त में तैनात किये गये है. साथ ही शहर में 22 अलग-अलग स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी भी लगाई गई है.