अमरावती

आशुतोष ने बनाई स्वचलित सैनिटाइजर डिस्पेनसर मशीन

पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र का सराहनीय उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – स्थानीय पी.आर. पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के संगणक विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र, आशुतोष राउत ने सैनिटाइजर डिस्पेनसर मशीन का निर्माण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. एक ओर पूरी दुनिया कोरोना महामारी से डरी हुई थी. वहीं दूसरी ओर शैक्षणिक कार्यो के लिए महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को आना-जाना धीरे-धीरे शुरु हुआ. जिसमें कोरोना महामारी से सर्तक रहने के लिए सैनिटाइजर स्टैंड लगाए गए थे.
लॉकडाउन के काल में संगणक विभाग के छात्र आशुतोष ने कठोर परिश्रम कर संगणक विभाग के विभाग प्रमुख, अजय गडी के मार्गदर्शन में एक सैनिटाइजर चैंबर व दो स्वचलित सैनिटाइजर डिस्पेनसर मशीन की निर्मिती की. फिलहाल दोनो ही मशीनें महाविद्यालय परिसर में कार्यान्वित है. यह स्वचलित मशीने महाविद्यालय में आने-जाने वाले लोगों को सैनिटाइज करती है. विद्यार्थियों के इस नए संशोधन पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील, संचालक डॉ. ए.एस. लढके, सहसंचालक डॉ. अढोकार, प्राचार्य डॉ. जुहे ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button