अमरावतीमहाराष्ट्र
अश्विनी भुगूल को पीएच.डी. पदवी प्रदान
अमरावती /दि. 10– स्थानीय सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी ज्ञान महाविद्यालय की अश्विनी महादेवराव भुगूल को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा पीएच.डी. की पदवी प्रदान की गई है. अश्विनी ने डॉ. व्ही. एस. गुल्हाने के मार्गदर्शन में संशोधन पूर्ण किया था. अश्विनी ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे तथा सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय पीएच.डी. सेल समन्वयक डॉ. अतुल जोशी को दिया.