दीक्षांत समारोह में अश्विनी हागे ने जीते सर्वाधिक 9 पदक
खेतीहर मजदूर परिवार से वास्ता रखती है अश्विनी

* 9 पदक प्राप्त कर विद्यापीठ में रही सबसे अव्वल
अमरावती/दि.26- विज्ञान स्नातक परीक्षा में 5 सुवर्ण व 4 रजत पदक सहित 2 नकद पुरस्कार प्राप्त कर अकोट स्थित श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा अश्विनी गजानन हागे इस वर्ष विद्यापीठ में सबसे अव्वल स्थान पर रहते हुए सर्वाधिक पदक व पुरस्कारों की मानकरी रही.
बेहद विपरित स्थिति से जुझते हुए विज्ञान स्नातक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाली अश्विनी हागे के पिता गजानन हागे खेतीहर मजदूर है और उसकी मां सविता हागे गृहिणी है. इस परिवार में अश्विनी हागे सहित कुल चार संताने है. जिनमें अश्विनी हागे के दो भाईयों व एक बहन का समावेश है. अश्विनी के तीनों भाई-बहन भी उच्च शिक्षित है. वाणिज्य स्नातक परीक्षा में सर्वाधिक अंकों के साथ सर्वाधिक पदक प्राप्त करनेवाली अश्विनी हागे को भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा है. जिसके लिए उसने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, सर्वसामान्य परिवार से वास्ता रखनेवाली अश्विनी के लिए पढाई करने हेतु घर पर कोई स्वतंत्र व्यवस्था नहीं है, बल्कि कॉलेज में जो कुछ पढाया जाता था, उसका घर पर चिंतन व मनन करते हुए अश्विनी अपनी पढाई किया करती थी. बता दें कि, अश्विनी को विज्ञान स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा में पदार्थ विज्ञान विषय में सर्वाधिक गुण प्राप्त करने के चलते स्व. संजीव वसंत भोकरे व स्व. सारिका संजीव भोकरे स्मृति सुवर्ण पदक, विज्ञान स्नातक परीक्षा में पदार्थ विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्व. डॉ. श्रीपाद वामनराव चिंचालकर डीएससी स्मृति सुवर्ण पदक व स्व. शरद नरसिंह आचार्य स्मृति रौप्य पदक प्राप्त हुआ है. जिसके साथ ही तीन वर्षीय विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रम में पदार्थ विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दलित मित्र पंढरीनाथ पाटील सुवर्ण पदक, गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्व. मधुकर गोविंद जोशी रौप्य पदक व स्व. नारायण कृष्णराव गोडबोले स्मृति नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ है. वहीं विज्ञान स्नातक परीक्षा भाग-1, 2 व 3 को मिलाकर गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर यशवंत माणिकराव वानखडे नकद पुरस्कार प्राप्त होने के साथ ही सभी स्नातक परीक्षाओं में सबसे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर स्व. एन. जे. रोंघे स्मृति सुवर्ण पदक, विज्ञान स्नातक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रोटरी क्लब ऑफ अमरावती रौप्य महोत्सव सुवर्ण पदक, विज्ञान स्नातक परीक्षा में छात्राओं में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्व. श्रीमती चंद्रभागाबाई भाउराव निर्मल स्मृति रौप्य पदक व स्व. इंदुताई एस. दीक्षित स्मृति रौप्य पदक भी अश्विनी हागे को प्राप्त हुआ है.