अमरावतीमहाराष्ट्र
आसीफ हुसैन और तवक्कल ने दी शेख उस्मान को मुबारकबाद
अमरावती– उर्दू एज्युकेशन असोसिएशन के अध्यक्ष सै. आसिफ हुसैन और महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव आसिफ तवक्कल द्बारा वलगांव रोड स्थित आशियाना प्लायवुड के संचालक शेख उस्मान को गुलदस्ता देकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी गई. इस समय मकसूद अहमद, मो. जुनेद, मो. अयूब मंसूरी, हमीद शद्दा, शहजाद जानवानी, मो. सिद्दीक मौजूद थे.