अमरावती

आसिफ हुसैन का पहल फाउंडेशन ने किया सत्कार

अमरावती/ दि.10– उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन चांदनी चौक अमरावती के अध्यक्ष जनाब आसिफ हुसैन का शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर बडनेरा स्थित पहल फाउंडेशन ने उनका सत्कार किया.
बता दे कि जनाब आसिफ हुसैन द्बारा मुस्लिम बहुल गरीब क्षेत्रों में मुफ्त शिक्षा का कार्य पिछले 60 वर्षो से अविरत शुरू है. शिक्षा क्षेत्र के साथ सामाजिक कार्य में भी जनाब आसिफ हुसैन साहब ने उल्लेखनीय कार्य किया है. इस बात को देखते हुए पहल फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. अलबिना फिरोज खान और उनकी पूरी टीम की ओर से जनाब सै. आसिफ हुसैन का शाल, ट्रॉफी और पुष्पगुच्छ देकर शानदार सत्कार किया गया.

Back to top button