अमरावतीमहाराष्ट्र

आसिफ पंजा ने निकाली बाइक रैली

शहर के विभिन्न मार्गो का किया भ्रमण

अमरावती/दि.19– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के रहमत नगर में रहने वाले आसिफ पंजा की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर नागपुरी गेट में समाप्त हुई.
बाइक रैली की शुरूआत नागपुरी गेट परिसर ध्वजारोहण कर की गई. इस समय कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मिठाई व चॉकलेट वितरित किया गया. बाइक रैली में लगभग 200 टू विलर वाहन चालक शामिल हुए. रैली नागपुरी गेट से प्रारंभ होकर गाडगे नगर, पंचवटी चौक, इर्विन चौक, कैम्प, फरशी स्टॉप, राजकमल चौक, इतवारा से नागपुरी गेट में समाप्त हुई.

Back to top button