अमरावती

आसीफ तवक्कल ने दी हज यात्रियों को विदाई

निसार खान जेके और अन्य हुए रवाना

अमरावती/दि.7- प्रत्येक मुस्लिम की दिली ख्वाहिश होती है कि वह जीवन में एक बार हज यात्रा पर जाए और अपना सबसे अहम फर्ज पूरा करें. मंगलवार को अमरावती से निसार खान जेके और अन्य तीर्थयात्रा पर रवाना हुए. कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल और उनके साथियों ने निसार भाई व अन्य का सत्कार कर उन्हें विदाई दी. इस समय अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष नासीम खान, गुड्डू हमीद, असलम सलाद, जलील खान जेके, हाजी अनवर ताज, हाजी रम्मू सेठ, डॉ. मुश्ताक, शोएब खान, रजाल्लाह खान जेके, काशीफ खान जेके, हमीद खान मेहमूद खान जेके, गुलाम अहमद खान जेके, रिजवान खान, बबलू खान, अर्शिल खान, समीर खान, आलियान खान, शकिल खान, सिद्दीक खान मौजूद थे.

Back to top button