अमरावती

आसीफ तवक्कल ने हज कमेटी पर जताया गुस्सा

हाजियों से मनमाना किराया क्यों?

अमरावती/दि.11- कांग्रेस प्रदेश महासचिव आसीफ तवक्कल ने हज कमेटी की कडी निंदा की है. हज यात्रा के लिए हाजियों से बात-बात पर वसूली हो रही है. उन्होंने कहा कि, मुंबई के मुकाबले नागपुर से हज यात्रा पर जानेवाले लोगों से 60-62 हजार रुपए अधिक लिए जा रहे हैं. यदि परिवार के दो लोग हज पर जाए तो करीब सवा लाख रुपए का और बोझ बढेगा. पहले हाजियों को इसकी जानकारी नहीं देने के कमेटी के निर्णय पर भी तवक्कल ने सवाल उठाया.
तवक्कल ने कहा कि नागपुर से मुंबई हवाई जहाज का किराया 5-7 हजार रुपए होता है. किंतु हज कमेटी 60 हजार रुपए अधिक बता रही है. तवक्कल को हाजियों से नागपुर से बैठने पर 8 से 10 हजार रुपए अधिक लेने पर एतराज नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि, कमेटी ने अधिक किराये की जानकारी पहले ही हाजियों को दे देने की पहले बता देते तो विदर्भ के हज यात्री नागपुर की बजाए मुंबई से ही फ्लाइट लेकर हज जाते किंतु कमेटी ने हाजियों को धोखे में रखा. कांग्रेस नेता ने कहा कि सुविधा देने के नाम पर हाजियों को सरकार नुकसान पहुंचा रही है. विदर्भ और अन्य जिलों से जो हाजी अब नागपुर इम्बारकेशन पाइंट से नहीं जाना चाहते, उन्हें मुंबई से हज जाने की सुविधा प्रदान करने की मांग भी तवक्कल ने उठाई.

Related Articles

Back to top button