आसीफ तवक्कल ने किया नागपुरी गेट थानेदार का सत्कार

अमरावती/ दि. 4- हाल ही में शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए थे. उसमें राजापेठ, नागपुरी गेट, गाडगेनगर, ट्रॉफिक अपराध शाखा, कोतवाली, कोल्हापुरी गेट पुलिस स्टेशन का समावेश रहा है. नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में पुंडलिक मेश्राम की जगह स्पेशल ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जहां अनिल कुलरकर ने अपना पदभार संभालते ही उनको शुभकामनाएं दी जा रही है. ऐसे ही महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव आसीफ तवक्कल ने भी अनिल कुलरकर का भव्य स्वागत किया. इस वक्त हमीद शद्दा, प्रिंसीपल फिरोज खान व नागपुरी गेट के दुय्यम पुलिस निरीक्षक राउत मौजूद थे.