अमरावतीमहाराष्ट्र

लालखड़ी के आसिमोंद्दिन ने बैठक में सुनाया कुरआन

अमरावती/दि.21-उस्मानिया मस्जिद स्थित मोहम्मदिया मदरसे की शानदार परंपरा को कायम रखते हुए यहां के कुरआन हिब्ज करने वाले छात्र असीमुद्दीन ने काबिले तारीफ व तारीखी कारनामा अंजाम दिया. हाफिज आसिमोद्दीन ने एक ही बैठक में पूरा कुरआन पढ़ कर सुनाया. ऐसा करने वाले वह इस मदरसे के चौथे छात्र है. इसी क्रम में इनके सत्कार समारोह में शेख इसरार आलम व परवेज गौरी ने हाफिज असीमुद्दीन को उपहार व पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया और इनके उज्वल भविष्य की लिए दुआ की. इस समय मुफ्ती जाहिद, मुफ्ती सलमान, हाफिज जफर, हाफिज सलीम, कारी साजिद सहित सभी उस्ताद के साथ मदरसे के अध्यक्ष हाजी अजीज बेग भी मौजूद थे.

Back to top button