अमरावती

आसिर कालोनी का मनपा अस्पताल सेवा में

विधायक सुलभा खोडके ने लिया सेवा सुविधाओं का जायजा

अमरावती/दि.30– अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से आसिर कालोनी का मनपा अस्पताल मरीजों की सेवा में कार्यरत हो गया है. बरसात से पहले इस अस्पताल परिसर में विविध काम पूर्ण कराकर आगामी दिनों में यहां सुतीकागृह शुरु करने का नियोजन किया गया है. जिसका विधायक सुलभा खोडके ने जायजा लिया. यह अस्पताल शुरु होने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी, ऐसी जानकारी सुलभा खोडके ने दी.
अमरावती शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाना जरुरी हो गया है. जिसके तहत महेंद्र कालोनी प्रभाग के आसिर कालोनी में मनपा का अस्पताल शुरु किया गया. विगत कई वर्षों से इस अस्पताल का काम शुरु था. अस्पताल की इमारत बनकर तैयार थी. लेकिन वहां पर सुविधाओं के अभाव में अस्पताल शुरु नहीं किया जा सका था. लेकिन इस इमारत में प्राथमिक अस्पताल व सुतीकागृह शुुरु करने के लिए विधायक खोडके ने सरकार से पहले चरण में 1 करोड 61 लाख रुपए मंजूर कराये. उस निधि से अस्पताल में साधन सामुग्री व फर्निचर की व्यवस्था की गई. अब यह अस्पताल सेवा में शुरु किया गया है. पहले चरण में यहां ओपीडी शुरु की गई है. जिसमें गर्भवती माताओं की जांच की जाएंगी. आगामी दिनों में बालरोग विभाग व जनरल मेडिकल सुविधा शुरु की जाएंगी. ऐसी जानकारी शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने दी. आज विधायक सुलभा खोडके ने इस अस्पताल के पंजीयन कक्ष, दवाईयां वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, स्टॉफ रुम, माता व नवजात शिशु, केअर यूनिट, स्वच्छता विषयक मुद्दों का निरिक्षण किया. अस्पताल परिसर में जो काम बाकी है, उन्हेें तुरंत पूर्ण कर लोगों को सुविधाएं देने के निर्देश भी दिये गये.

Related Articles

Back to top button