अमरावतीमहाराष्ट्र

‘ मेरा रिकार्ड पुलिस से पूछ लेना ’

कहकर पानठेले पर तोडफोड

* मांगा हजार रूपए हफ्ता
अमरावती/दि.16– पानटपरी पर हंगामा करते हुए एक बदमाश ने हजार रूपए हफ्ता मांगने की घटना छत्रसाल नगर में हुई. गाडगेनगर पुलिस ने नीलेश नागपुरे की शिकायत पर आरोपी निक्कू उर्फ चैतन्य राजेंद्र कचरे के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार घटना 13 फरवरी की रात 9.30 बजे की है.

शिकायत में नीलेश ने कहा कि वह और उसका मित्र धीरज पाल पानठेले पर खडे थे. इस बीच आरोपी चैतन्य राजेंद्र कचरे उर्फ निक्कू (30, अमरनगर) मोटर साइकिल से उसके पानठेले पर पहुंचा. उसने सिगरेट, पानी की बोतल और चिप्स के पैकेट मांगे. इसके बाद नीलेश ने पैसे मांगे तो आरोपी चैतन्य ने कहा कि तु मुझे पहचानता नहीं क्या. तुझे अगर धंधा करना हो तो मुझे हजार रूपए हफ्ता देना होगा. नहीं दिया तो तेरा मर्डर कर दूंगा. मेरा रिकार्ड गाडगेनगर पुलिस थाने में पूछ लेना. कहते हुए पानठेलले के काउंटर पर रखा सामान फेंककर तोडफोड की. नीलेश को चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी. वहां से उठाकर पत्थर मारा. घायल हुए नीलेश को दो दोस्त मोटर साइकिल पर बिठाकर पुलिस थाने ले गये.

Related Articles

Back to top button