अमरावतीविदर्भ

सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा का हालचाल पूछा

पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने फोन पर संपर्क साधा

  • परिवार के स्वास्थ्य में जल्द सुधार होने की कामनाएं की

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.८ – सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की तबीयत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला व केंद्रीय उपभोक्ता व अन्य मंत्री रावसाहब दानवे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन, नागरिक उड्डान मंत्री हरदीप सिंग पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री तथा विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस आदि ने फोन पर संपर्क साधकर उनका हालचाल जाना तथा उनके और उनके परिवार के स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार हो ऐसी कामनाएं भी की. पिछले ७ दिन पहले विधायक रवि राणा के पिता ७२ वर्षीय  गंगाधर राणा सबसे पहले कोरोना वायरस से प्रभावित हुए, इसके बाद एक-एक कर पुरा परिवार उसके चपेट में आया. यह खबर हवा की तरह सभी ओर फैली. पूरे देश, महाराष्ट्र व जिले में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी. उपर से विधायक राणा को कोरोना के साथ ही कीडनी की परेशानी भी बढने लगी. तब उन्हें इलाज के लिए नागपुर के वोकार्ट अस्पताल में भर्ती किया गया. यह खबर मिलते ही उनके चाहने वालों में qचता निर्माण हुई. हर कोई उनके स्वास्थ्य में सुधार आये, इसके लिए प्रार्थना कर रहे थे. कल से देश के कई मान्यवरों ने फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. देश के सर्वोच्च सभागृह लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिर्ला, केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे, केंद्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन, नागरी उड्डानमंत्री हरदीनसिंग पुरी, केंद्रीय क्रीडा मंत्री किरण रिज्जु व पूर्व मुख्यमंत्री तथा विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने फोन कर सासंद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. जल्द से जल्द ठिक होकर फिर से जनता की सेवा में लौटे ऐसी कामना व्यक्त की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन व देवेंद्र फडणवीस ने वोकार्ट अस्पताल के डॉक्टरों से संवाद साधकर फिलहाल की स्थिति और शुरु रहने वाले इलाज की जानकारी ली. जरुरत पडी तो आगे इलाज के लिए कोई सहायता की जरुरत पडी तो तत्काल बताने के निर्देश दिए. विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा का राजकिय व सामाजिक योगदान अतुलनीय है. समाज को उनकी जरुरत है, ऐसा प्रतिपादन मान्यवरों ने व्यक्त किया, ऐसी जानकारी युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने ने दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button