* मुस्लिम धर्म गुरुओं को भी निमंत्रण
अमरावती /दि.17– नियमित टीकाकरण के काम को मजबूत करने सिटी टास्क फोर्स की आयुक्त एवं प्रशासक सचिन कलंत्रे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. आयुक्त ने टीकाकरण का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने सर्वेक्षण पर बल देने कहा. उसी प्रकार शहर के सीमावर्ती भागों में रहने वाले घुमंतू समाज के बच्चों और निर्माण कार्य के मजदूरों के बच्चों का भी टीकाकरण कन्फर्म करने के भी निर्देश आयुक्त ने दिये. उल्लेखनीय है कि, बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी बुलाया गया था. उनके माध्यम से बच्चों का नियमित टीकाकरण करने के बारे में आवाहन किया गया है.
बैठक में बालरोग तज्ञ संगठन, आईएमए, नीमा, भाडा, स्त्री रोग व प्रसूति तज्ञ संगठन से भी सहयोग का आवाहन किया गया. शहर परिसर में क्षय रोग निर्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिन जांच मुहिम चल रही है, यह जानकारी अपडेट की गई. बैठक में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. स्वाती कोवे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, डब्ल्यूएचओ के सर्वे अधिकारी डॉ. साजीद, आईएमए संगठन के डॉ. दिलीप वाघाडे, स्त्री रोग तज्ञ डॉ. रश्मी कहाले, बालरोग तज्ञ संगठन के डॉ. बरडिया, डॉ. सुशील राजपुत, डॉ. वाघाडे, बालविकास प्रकल्प अधिकारी अतुल भडांगे, डॉ. संदिप पाटबागे व 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.