अमरावतीमहाराष्ट्र

असलम सलाट मित्र मंडली ने दी यशोमती ठाकुर को जन्मदिन की बधाई

जिले की पूर्व पालकमंत्री व वर्तमान विधायक एड. यशोमती ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर अमरावती शहर कांग्रेस के महासचिव असलम सलाट व उनकी पूरी टीम ने यशोमती ठाकुर को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी. इस समय असलम सलाट के साथ अहफ़ाज़ खान, शाहरुख खान, मो. अमन, मो. अदनान, दानिश पठान, शोएब मलिक सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button