अमरावती

अस्मिता वानखडे की सफलता

विद्यापीठ मेरीट सूची में प्राप्त किया तीसरा स्थान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – समीपस्थ रेवसा निवासी छाया ज्ञानेश्वर वानखडे की बेटी अस्मिता वानखडे ने बीई सीविल की परीक्षा में संत गाडगेबाबा विद्यापीठ की मेरीट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसमें उनका शाहू फुले आंबेडकर बहुद्देशीय सामाजिक संस्था तथा पत्रकार सचिन ढोके ने शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
अस्मिता ने प्राथमिक शिक्षण रेवसा की जिला परिषद पूर्व माध्यमिक मराठी शाला से पूर्ण किया. उसके पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय में 12 तक शिक्षा हासिल की. पश्चात बीई तक की शिक्षा राम मेघे इंस्ट्यिूट से ली, और बगैर ट्यूशन लगाए स्वयं के बलबूते पर मेहनत कर सफलता हासिल की. अस्मिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुओं को दिया है. अस्मिता की सफलता पर प्राचार्य डॉ. ए.पी. बोडके, प्रा. पचगाडे, प्रा. निस्ताने, प्रा. बोबडे ने व ग्रामवासियों ने शुभकामना दी.

Back to top button