अमरावतीविदर्भ

गांव में डामर रोड, नाली, पीने का पानी नहीं

रहने के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये

  • श्रीक्षेत्र चांगापुर गांववासियों की मांग

प्रतिनिधि/ दि.७

अमरावती – गांव में डामर रोड नहीं, नाली नहीं, पीने का पानी उपलब्ध नहीं, सही तरीके से बिजली नहीं मिलती, गांववासियों को रहने के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाए, ऐसी मांग श्रीक्षेत्र चांगापुर ग्रामवासी निवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से की है. सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि बीते १५-२० वर्षाें से चांगापुर में रहने आये तब से ग्रामपंचायत कुंडसर्जापुर ने अब तक किसी तरह की सुख-सुविधा उपलब्ध नहीं कराई. यह जंगली परिसर है. इस क्षेत्र में जहरीले सांप व अन्य जंगली जानवरों का वास है.यहां किसी तरह का रास्ता नहीं, नाली नहीं, सर्विस गली में साफसफाई नहीं, यहां पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं है, इतना ही नहीं तो यहां पीेने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है. गांववासियों को न्याय देते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए, ऐसी मांग प्रशासन से करते हुए एस.आर.मोहोडे, गुड्डू गवई, एन.एन.गावले, डॉ.राजेश चांडक, अमर राउत, सुनील गोहत्रे, दादाराव हिवराले, मुकुंद सोनोने, अमोल ढोरे, संजय चव्हाण, दिवाकर गेडाम, अनुप वर्हाडे, बाबुराव ठाकरे, दिलीप अग्रवाल, सुमीत सोमल, सुनंदा कसे, सुदाम डोलस, माया गवई, प्रभा शर्मा, आनंद भारती, आर.बी.इंगले, विजय गावंडे, ऋषिकेश राठी, उज्वल वैद्य, सीमा ठाकरे, सुनीता वैद्य, सुलभा देशमुख, राहुल दुधे, सुनीता दुधे, राधेश्याम राठी, संतोष व्यास, वैद्य, गजानन पाठकर, उईके, ओेलंबे, एड.विक्रांत दुधे, मनोहर राउत, सचिन ठाकरे, मयुर वर्हाडे, जगदीश यावल, छोटू बोरकर, सचिन वासनिक, गजानन म्हस्के, दिगांबर कुरेकर आदि गांववासी उपस्थित थे.

Back to top button