अमरावती

सातबंगला परिसर के रस्ते का डामरीकरण करें

विधायक सुलभा खोडके (Sulbha Khodke) को दिये निवेदन

अमरावती/दि.17 – सातबंगला रहाटगांव परिसर के मूल रास्ते का डामरीकरण करना चाहिए, इस तरह की मांग परिसर के लोगों ने विधायक सुलभा खोडके को निवेदन देकर की है.
कुछ दिनों पहले विधायक सुलभा खोडके को गुरुकृपा कॉलोनी, सातबंगला, रहाटगांव परिसर के लोगों ने निवेदन देकर सातबंगला कॉलोनी, राजुरा रोड से तपोवन परिसर, आयटीआय मेन रोड की दुरुस्ती व डामरीकरण की मांग की थी. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने ओमशांति कॉलोनी, स्वराज्य कॉलोनी, सिल्व्हर कैम्प, प्रतिक नगर, गुरकृपा कॉलोनी व सातबंगला परिसर का मुआयना कर समस्या जान ली थी. उसके बाद इस परिसर का जल्द ही डामरीकरण करने का आश्वासन दिया था. किंतु अभी तक काम शुरु न होने से परिसर के लोगों ने विधायक सुलभा खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में जाकर रहाटगांव परिसर के रस्ता दुरुस्ती की समस्या हल करने की मांग का निवेदन उन्हें सौंपा. इस समय बंडू जोंधले, श्रीकांत खाजोने, पुरुषोत्तम बोबडे व अन्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button