अमरावती

दो महीने पूर्व डामरीकरण हुआ रास्ता पूरी तरह से उखड़ा

एक कि.मी. का डामर चोरी गया क्या?

* किसानों का प्रशासन से सवाल
नांदगांव खंडेश्वर/दि.22- तहसील के मंगरुल चव्हाला ग्राम पंचायत अंतर्गत शहापुर से खेकडी इस एक किलोमीटर रास्ते को सुधारने के लिए जिला परिषध के निर्माण विभाग ने 19 लाख 34 हजार 851 रुपए की निधि मंजूर की थी. जिसमें से शहापुर से खेकडी इस एक किलोमीटर रासते का डामरीकरण किया गया है. लेकिन दो महीने में ही यह रास्ता पूरी तरह उखड़ गया. जिसके चलते रास्ते का डामर चोरी गया क्या? ऐसा प्रश्न किसानों द्वारा किया जा रहा है.
इस रास्ते पर से किसानों को बैलगाड़ी ले जाते समय काफी कसरत करनी पड़ती है. इस रास्ते की काफी प्रमाण में दुरावस्था हुई है. इस रास्ते की गिट्टी ऊपर आ गई है. जिसके चलते रास्ते पर से पैदल चलना कठिन हो गया है. इसलिए बारिश से पूर्व इन रास्ते का काम तुरंत करने और संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करने की मांग मंगरुल चव्हाला के किसानों ने निवेदन द्वारा की है.

Back to top button