अमरावतीमहाराष्ट्र

पांच दिन के भीतर शुरु किए जाए आकांक्षी शौचालय

प्रहार पार्टी ने पत्रवार्ता में दी प्रशासन को चेतावनी

* तीन करोड रुपए की बर्बादी का मनपा पर लगाया आरोप
अमरावती /दि. 12– मनपा के तत्कालीन आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के कार्यकाल दौरान वर्ष 2023 में अमरावती शहर के पांच स्थानों पर महिलाओं हेतु आकांक्षी योजना अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय स्थापित किए गए थे. जिसमें करीब ढाई से तीन करोड रुपए की निधि भी खर्च हुई थी. परंतु बडे गाजेबाजे के साथ ढाई साल पहले बनाए गए इन आकांक्षी शौचालयों को अब तक आम महिलाओं हेतु खोला नहीं गया है. ऐसे में करोडों रुपए के खर्च के बावजूद अमरावती शहर की आम महिलाओं को नैसर्गिक विधि हेतु सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही, इस आशय की जानकारी देते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने मनपा प्रशासन सहित जिलाधीश एवं संभागीय आयुक्त को चेतावनी दी है कि, यदि अगले पांच दिन के भीतर अमरावती मनपा क्षेत्र में पांच स्थानों पर बनाए गए आकांक्षी शौचालयों को शुरु नहीं किया गया तो 17 फरवरी को इन्हीं शौचालयों के ताले तोडकर उनका महिलाओं के हाथों उद्घाटन करवाया जाएगा.
आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त चेतावनी देने के साथ ही प्रहार पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने बताया कि, अमरावती शहर में वेलकम पॉइंट, जिलाधीश कार्यालय परिसर, गाडगे नगर पुलिस स्टेशन, नई बस्ती बडनेरा के बसस्थानक व छत्री तालाब परिसर ऐसे पांच स्थानों पर वर्ष 2023 में अमरावती मनपा द्वारा महिलाओं हेतु आकांक्षी योजनाओं अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय स्थापित किए गए थे. परंतु लगभग तीन करोड रुपए की लागत से बनाए गए यह शौचालय आज भी उद्घाटन की प्रतीक्षा में है और केवल शोभा की वास्तू बने हुए है. साथ ही दो-ढाई वर्ष से बंद पडे रहने के चलते इन शौचालयों की स्थिति दुरावस्था का शिकार हो गई है. ऐसे में यह बात समझ से परे हैं कि, इन शौचालयों की निर्मिती किस निधि व किस लेखाशिर्ष के तहत हुई, इसे मान्यता देनेवाले अधिकारी व ठेकेदार कौन थे तथा इस नुकसान के लिए कौन लोग जिम्मेदार है.
इस पत्रवार्ता में प्रहार पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने यह भी बताया कि, उन्होंने इस विषय को लेकर संभागीय राजस्व आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, यदि अगले पांच दिन के भीतर इन शौचालयों को साफसुथरा करते हुए महिलाओं के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो आगामी 17 फरवरी को शौचालयों के ताले तोडकर उनका महिलाओं के हाथों उद्घाटन व लोकार्पण कर दिया जाएगा. इस पत्रवार्ता में प्रहार पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे, बडनेरा शहराध्यक्ष योगेश कावरे, उपमहानगर प्रमुख सुधीर माणके सहित शेषराव धुले, अजय तायडे, समीप तायडे, नंदू वानखडे, विक्रम जाधव व निरंजन ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button