अमरावती

अस्पायरिंग बैंकर्स का अमरावती में केंद्र आरंभ

एक माह का कोर्स और तुरंत निजी बैंक में जॉब

अमरावती/दि.20– निजी क्षेत्र के सभी अग्रणी बैंकों में 6 हजार से अधिक उम्मीदवारों को प्लेसमेंट देने का ट्रैक रिकॉर्ड रखनेवाली प्रशिक्षण संस्था अस्पायरिंग बैंकर्स का अमरावती में केंद्र आरंभ हो गया है. मात्र एक माह का कोर्स कर निजी बैंक में जॉब मिलने का दावा आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सतवीर संधु ने किया. इस समय सारिका महाशब्दे और संदीप महाशब्दे भी उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के बैंकों से उनका टायअप हुआ है. निजी क्षेत्र में बैंकिंग के भरपूर अवसर है. अमरावती में ही अनेक बैंक कुशल उम्मीदवार की डिमांड कर रही है. सतवीर संधु के अनुसार किसी भी फैकल्टी के स्नातक यह कोर्स कर सकते हैं. जिसमें उन्हें बैंकिंग क्षेत्र के तेजी से हो रहे बदलाव और उसमें विक्री के गुर सिखाए जाएंगे. यह कोर्स अनेक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक और अधिकारियों ने तैयार किए है. जो उम्मीदवार को बहुत उपयोगी रहेंगे. इन अधिकारियों में पंजाब बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हरपाल सिंह, ओरिएंटल बैंक के जरबीर सिंह, महिंद्रा बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष जसपाल सिंह और एचडीएफसी के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुप्रित सिंह का समावेश है. निश्चित ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रुप से ट्रेनिंग बहुत ही उपयोगी रहेगी. बैंक जॉब की गारंटी रहेगी. अमरावती का केंद्र जियो गैस एलपीजी पंप के सामने कांग्रेस नगर रोड पर स्थित है. सुनहरे अवसर को पाने के लिए 9209382288 पर संपर्क कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button