अमरावती

हत्यारे हेंडसकर को 4 तक पुलिस कस्टडी

गोपाल ठाकरे की हत्या का मामला

अमरावती/ दि.3 – वल्लभ नगर निवासी गोपाल ठाकरे की हत्या करने के मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने आरोपी रविंद्र उर्फ बालु मधुकर हेंडसकर (45, हनुमान नगर) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हेंडसकर को न्यायालय में पेश करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने उसे 4 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. पुलिस इस मामले की गहन तहकीकात में जुटी है.
जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर निवासी गोपाल ठाकरे सब्जी बेचने का काम करता था. सोमवार को उसने सब्जी बिक्री की गाडी नहीं लगाई. अकेला ही किसी काम से वह दोपहर 3 बजे स्वाभिमान नगर झोपडपट्टी में गया था. शाम 7.30 से 8 बजे के दरमियान स्वाभिमान नगर में रहने वाली एक महिला की झोपडी के पास ठाकरे की लाश खून से लथपत अवस्था में दिखाई दी. इसकी सूचना खोलापुरी गेट पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक ठाकरे के सिर और चेहरे पर गहरे घाव थे. हत्या होने की खबर आग की तरह परिसर में फैल गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस ने पेट्रोलिंग बढाकर हत्यारोपी की युध्दस्तर पर तलाश शुरु की. देरा रात के समय आदिवासी छात्रावास के पास से पुलिस ने रविंद्र उर्फ बालू मधुकर हेंडसकर नामक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी रविंद्र हेंडसकर ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि, स्वाभिमान नगर में वह गोपाल ठाकरे के साथ शराब पीने बैठा था. शराब पीते समय गोपाल ठाकरे ने रविंद्र की पत्नी का मोबाइल नंबर मांगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और रविंद्र ने गोपाल ठाकरे के सिर व चेहरे पर राफ्टर से कई वार किये. जिसके चलते ठाकरे बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. देर रात के समय पुलिस ने रविंद्र हेंडसकर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद हेंडसकर को न्यायालय ले जाया गया. अदालत ने उसे 4 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. पुलिस मामले की गहन तहकीकात में जुटी है. फिलहाल हेंडसकर ने गोपाल ठाकरे की हत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो पाया. आरोपी बार बार अपने बयान बदल रहा है, ऐसी घबर मिली है.

Related Articles

Back to top button