मारपीट, झूठी रिपोर्ट देकर दहशत निर्माण करने वालों को तडीपार करे
शेलुगुंड गांववासियों ने जिला पुलिस अधिक्षक को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.15– नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शेलुगुंड में रहने वाले डोके परिवार के सदस्यों ने गांव में विवाद करना, मारपीट करना, दहशत फैलाकर पुलिस थाने में लोगों की झूठी रिपोर्ट देना जैसे आतंक मचा रखा है. जिसके कारण गांववासी दहशत में जी रहे है. उन लोगों के खिलाफ तडीपारी जैसी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर शेलुगुंडवासियों ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि डोके परिवार ने वर्ष 2007 में कृष्णराव जोशी का खेत खरीदा. इसके बाद वह परिवार शेलुगुंड में रहने आया. वह परिवार वाशिम जिले के मंगरुल तहसील स्थित कोठारी गांव का मूल निवासी है. वहां के गांववासियों के साथ विवाद कर गुंडे प्रवृत्ति का होने के कारण गांव के लोगों ने गांवबंदी कर सीमा से बाहर हकाला. उन्हें कोठारी गांव में प्रवेश बंदी है. इसी वजह से शेलुगुंड में रहने आ गए. यहां आकर भी वे सीधे नहीं रहे, उन्होंने अपना असली रुप दिखाना शुरु किया. वह परिवार किसी के भी साथ कुछ भी अनर्थ कर सकता है, गांववासियों के साथ किसी तरह की उचनीच न हो, इस वजह से डोके परिवार पर कडे निर्बंध लगाए जाए, उनके खिलाफ तडीपार जैसी कार्रवाई करे, ऐसी मांग करते हुए शेलुगुंड के सरपंच अरुण भगत, ग्रामपंचायत सदस्य मंदा धादोड, अश्विनी भगत, सुरेखा श्रृंगारे, पूर्व सरपंच वसंत सावंत, समाजसेवक श्रीकृष्ण रंगाचार्य, रेवतीनाथ रंगाचार्य, सुधाकर सातंगे, उमेश घटे, ग्राम सदस्य अरुण लाड, समाज सेवक बालू मुंदे, सतिश श्रृंगारे, साहेबराव रंगे, शिवदास लाड, श्रीकृष्ण पावगे, सुभाष लाड, बालू घटे, हरिदास देठे, जन्मेजय रंगाचार्य, ग्रापं. सदस्य विनोद काकड आदि गांववासी उपस्थित थे.