* डीपी से बिजली चुराने वाले के खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.25 – शहर में बिजली चोरी की घटनाएं लगातार बढती जा रही है. इसके कारण बडनेरा नई बस्ती महावितरण कार्यालय की ओर से बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत महावितरण के दल को मिली जानकारी के आधार पर बडनेरा के बालाजी नगर वरुडा में दल पहुंचा. वहां गोलू उर्फ संजय अंबालकर नामक व्यक्ति सीधे डीपी में आकडे डालकर बिजली चुराते हुए दिखाई दिया. वहां कार्रवाई करते समय आरोपी ने महावितरण कार्यालय के सहायक अभियंता सुमित दिलीपराव निंघोट के साथ मारपीट शुरु कर दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोलू अंबालकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. गोलू फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
गोलू उर्फ संजय अंबालकर (बालाजी नगर वरुडा) के खिलाफ पुलिस ने सहायक अभियंता सुमित निंघोट की शिकायत पर दफा 353, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है. गोलू फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया. वह फरार है, ऐसा पुलिस व्दारा बताया गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार संजय अंबालकर ने अब तक किसी भी तरह का नियमित बिजली मीटर नहीं लिया है. वह सीधे केबल के व्दारा घर के पास लगी डीपी में आकडे डालकर बिजली चुराता था. कार्रवाई के दौरान महावितरण का दल केबल जमा कर कब्जे में ले रहा था. इस दौरान सुमित निंघोट को गोलू ने गाल पर चाटा रसिद किया और मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं तो तुझे देख लूंगा, ऐसी धमकी दी. इसके बाद सुमित निंघोट ने दी शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने फरार आरोपी गोलू की तलाश शुरु की है.