विधानसभा क्षेत्रनिहाय 12553 बैलेट, कंट्रोल युनिट व वीवीपैट
आयुक्तालय क्षेत्र में 791 मतदान केंद्रों पर 1126 जवान और 600 होमगार्ड रहेंगे तैनात
* सीएपीएफ व एसएएफ के प्रत्येकी दो प्लाटून भी रहेंगे बंदोबस्त में
* ग्रामीण क्षेत्र के 1917 मतदान केंद्रों पर 2745 जवान व 1877 होमगार्ड की तैनाती
* सीएपीएफ व एसएएफ के प्रत्येकी 6 प्लाटून भी शामिल रहेंगे बंदोबस्त में
अमरावती/दि.18- अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2708 मतदान केंद्रों पर कंट्रोल युनिट, बैलेट युनिट व वीवीपैट सहित कुल 12553 मतदान यंत्र सुसज्ज रखे गए है. साथ ही इन सभी मतदान केंद्रों के लिए पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र और जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए कुल 3874 जवान 2477 होमगार्ड और सीएपीएफ व एसएएफ की प्रत्येकी 8 प्लाटून तैनात रहने वाले है.
जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि बुधवार 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिले के 2708 मतदान केंद्रों के लिए 5791 बैलेट युनिट, 3246 कंट्रोल युनिट और 3516 वीवीपैट ऐसे 12553 मतदान यंत्र (ईवीएम) तैयार रखे गए है. यह सभी ईवीएम मशीन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्राँग रुम में सुरक्षित रखी गयी है. आज सोमवार 18 नवंबर को मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टियां ईवीएम व अन्य मतदान साहित्य के साथ रवाना की गई है. अन्य पोलिंग पार्टी मंगलवार 19 नवंबर को रवाना होंगी. उन्होंने बताया कि जिले के कुल 2708 मतदान केंद्रों पर 3874 पुलिस जवान और 2477 होमगार्ड तैनात रहेंगे. साथ ही 8 सीएपीएफ और 8 एसएएफ प्लाटून की भी तैनाती रहेंगी. इनमें पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 791 और 1917 ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों का समावेश है.
इस तरह रहेंगा बंदोबस्त
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि आयुक्तालय परिक्षेत्र में आने वाले 10 थाना क्षेत्र के 791 मतदान केंद्रों पर पुलिस स्टेशन के 656 पुलिस जवान, मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर 84 जवान, चेक पोस्ट पर 54 और सेक्टर मजिस्ट्रेट के 74, एसएसटी के 27, एफएसटी के 27 व अन्य 207 ऐसे कुल 1129 जवान और 600 होमगार्ड व सीएपीएफ व एसएएफ के प्रत्येकी दो प्लाटून तैनात रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के 1917 मतदान केंद्रों पर प्रत्येक पुलिस स्टेशन के 1444 जवान 100 मीटर की दूरी पर 67, सेक्टर मजिस्ट्रेट के 188, चेक पोस्ट पर 21 बॉर्डर की चेकपोस्ट पर 21, एसएसटी के 54, एफएसटी के 54 व अन्य 896 ऐसे 2745 जवान और 1877 होमगार्ड तथा सीएपीएफ और एसएएफ के प्रत्येकी 6 प्लाटून तैनात रहेंगे.