अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गिरोहबाजों को भारी पड रहा विधानसभा चुनाव 6 गुंडे एक साल के लिए जेल में

8 वर्षों बाद दारु निर्माता पर भी एमपीडीए

* सीपी रेड्डी के निर्देश पर एक्शन
अमरावती/दि. 11 – ठीक 9 दिनों बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई गुंडो को भारी पड रही है. इसी माह आधा दर्जन नामचीन बदमाशों को एमपीडीए के तहत एक वर्ष के लिए कारागार में डाल दिया गया है. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर यह कठोर कार्रवाई की गई है. 8 वर्षों में पहली बार अवैध शराब निर्माता पर भी एमपीडीए चस्पाकर उसे जेल में डाला गया है. इस आरोपी का नाम संतोष मोहन बेनिवाल है. जो फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत अवैध शराब के कई प्रकरणो में आरोपी था.
* इन पर हुई एक्शन
सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक में शुरुआत में ही मातहतों को निर्देश दिया था कि, नामचीन बदमाशों की लिस्ट बनाई जाए. संगीन और बॉडीऑफेन्स में लिप्त गुंडो पर कडे एक्शन के निर्देश सीपी ने दिए थे. उस हिसाब से नागपुरी गेट थाना अंतर्गत शेख मुन्नू शेख सलीम, गाडगे नगर थाना क्षेत्र के दर्शन विलास महल्ले, फ्रेजरपुरा के रुपेश उर्फ बिट्टू विनोद वानखडे और राजापेठ के यश सुनील कडू एवं अभिषेक उर्फ मामू रमेश डिक्याव एवं फ्रेजरपुरा के संतोष बेनिवाल का समावेश है.
* बॉन्ड लिखवाना जारी
अपराधियों पर कडा एक्शन लेने के साथ एक से अधिक संगीन आरोप में नामजद बदमाशों से आइंदा अपराध न करने के बॉन्ड लिखवाए जा रहे हैं. सभी नामजद आरोपी आयुक्तालय पहुंच रहे है. अपराधों से तौबा करने के बॉन्ड लिखकर दे रहे हैं. पुलिस की माने तो इन बॉन्ड लिखनेवालों तादाद लगातार बढ रही है. कई अपराधी सफाई देने के लिए भी आयुक्तालय पहुंचने का नजारा है. चुनाव के मद्देनजर खाकी के एक्शन से गुंडा तत्वों में आतंक दिखाई पड रहा है. कई बदमाश भूमिगत हो गए हैं या गांव छोड दिया है.

Related Articles

Back to top button