बैलेट पेपर से हो विधानसभा चुनाव
अमरावती/दि.25– आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व आने वाले सभी चुनाव बैलेट पेपर से किए जाने की मांग जनता अधिकार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान व्दारा महाराष्ट्र चुनाव आयोग से की गई है.
डॉ. फिरोज खान ने कहा कि पिछले चुनाव में ईवीएम मशीन से होने के कारण पिछले कई चुनावों में ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की बहुत सारी घटनाएं तथा समस्याएं और बहुत सारी शिकायतों के मामले सामने आए थे. ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर बहुत सारे आरोप भी पिछले चुनावों में देखने को मिले हैं. बैलेट पेपर से चुनाव करवाने पर चुनाव का परिणाम भी शत-प्रतिशत खरा उतरेगा ऐसा करने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी तथा ना ही किसी को कोई समस्या होगी और मतदाता को भी मतदान करने में संतुष्टि रहेगी सभी मतदाताओं को यह विश्वास रहेगा की मैंने जिस उम्मीदवार को अपना वोट दिया वह उसे ही गया है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव ईवीएम मशीन की बजाए बैलेट पेपर से लेने की मांग संगठन की ओर से डॉ. खान ने की है.