संभाग के लिए 24.58 करोड रुपए की सहायता निधि मंजूर
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से 14,500 हेक्टेअर क्षेत्र में हुआ था खेती-किसानी का नुकसान
अमरावती/दि.12 – विगत मार्च माह में 2 बार तेज आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से पश्चिम विदर्भ यानि अमरावती संभाग के पांचों जिलों में 26,132 किसानों के 14,459 हेक्टेअर क्षेत्र में रबी फसलों का 33 फीसद से अधिक नुकसान हुआ. जिसके लिए सरकार द्बारा 24.58 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई.
बता दें कि, राज्य सरकार ने राज्य आपदा प्रतिसाद निधि से दी जाने वाली सहायता राशि में 27 मार्च 2023 के निर्णयानुसार संशोधन किया है और अब वृद्धिंगत दरों के अनुसार नुकसान प्रभावित किसानों को मदद दी जा रही है. पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलों में मार्च माह के दौरान तीन बार ओलावृष्टि सहित बेमौसम बारिश हुई थी. जिसमें से 31 मार्च को हुए नुकसान के पंचनामे आगामी 1-2 दिनों में पूरे होंगे. वहीं इससे पहले 2 बार हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के चलते हुए नुकसान हेतु सहायता राशि मंजूर की गई है. वहीं अब जिलास्तर पर 33 फीसद से अधिक नुकसान झेलने वाले किसानों की सूची तैयार की जाएगी. जिसे पोर्टल पर अपलोड करने के बाद संबंधितों के खाते में सरकारी सहायता राशि जमा की जाएगी. ऐसी जानकारी संभागीय आयुक्त कार्यालय द्बारा दी गई है.
* जिलानिहाय मंजूर निधि
जिला प्रभावीत क्षेत्र निधि
अमरावती 1,370 2.38 करोड
अकोला 2,593 4.49 करोड
यवतमाल 4,026 6.91 करोड
बुलढाणा 4,823 7.92 करोड
वाशिम 1,644 2.86 करोड
कुल 14,459 24.58 करोड
* अमरावती जिले की 9 तहसीलों हेतु 2.38 करोड की निधि
विगत मार्च माह में 16 व 19 तारीख को हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के चलते अमरावती जिले के 9 तहसील क्षेत्रों में 1,370 हेक्टेअर क्षेत्र में रबी फसलों, फल बागानों व सागसब्जियों का 33 फीसद से अधिक नुकसान हुआ. जिसके लिए सरकार द्बारा 2.38 करोड रुपयों की सहायता निधि मंजूर की गई है. जिसके चलते अमरावती, भातकुली, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, धारणी व चिखलदरा तहसील क्षेत्र के प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा मिलेगा. नये मानक के मुताबिक 2 हेक्टेअर क्षेत्र धारण करने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदा के चलते 33 फीसद से अधिक नुकसान होने पर मुआवजा दिया जाएगा. जिसके तहत जिरायती फसलों हेतु 8.70 रुपए प्रति हेक्टेअर बागायती फसलों हेतु 17 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर व फल बागानों हेतु 22,500 रुपए प्रति हेक्टेअर के हिसाब से सहायता राशि दी जाएगी.
बता दें कि, जिले में जिरायती फसलों का 12 हेक्टेअर क्षेत्र में नुकसान हुआ है. इस हेतु 1.01 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई है. बागायती फसलों का 1,235 हेक्टेअर क्षेत्र में नुकसान हुआ है. इस हेतु 2.10 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई है. वहीं फल बागानों का 123 हेक्टेअर क्षेत्र में नुकसान हुआ है. जिसके लिए 27.54 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई है. इस तरह से कुल 1,370 हेक्टेअर प्रभावित क्षेत्र के लिए 2.39 करोड रुपए की सरकारी सहायता राशि मंजूर की गई है.