अमरावती

हाथ गाड़ी के लिए दी सहायता

स्व. भागचंद बजाज स्मृति के उपलक्ष्य में

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – शहर के प्रसिध्द व्यवसायी तथा अमरावती के अनेक सामाजिक कार्यो में नेत्रहीन,विकलांग, कुष्ठरोगी, निराधार,मतिमंद, अनाथों के कार्यो में हमेशा मदद देनेवाले स्व. भागचंद बजाज का पांचवा स्मृति दिवस अनेक सामाजिक कार्य के माध्यम से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट के रॉयली प्लॉट स्थित निवासस्थान पर मनाया गया. इस समय मुख्याध्यापिका भावना पसारकर की सूचना पर एक जरूरतमंद व्यक्ति को सब्जी बिक्री के लिए एक हाथगाड़ी खरीदने के लिए सहयोग किया गया. उस समय बजाज परिवार की मातोश्री मधुकांता बजाज, उनके बेटे रोहित राज तथा जयराज व रेखा बजाज, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, डॉ. रविन्द्र कासट, प्रदीप कासट, जीवन गौरे आदि मौजूद थे.

Back to top button