अमरावती

‘उन’ किसान परिवारों को दी जाये 15-15 लाख रूपये की सहायता

विधायक रवि राणा ने की राज्य सरकार से मांग

‘उन’ किसान परिवारों को दी जाये 15-15 लाख रूपये की सहायता
* विधायक रवि राणा ने की राज्य सरकार से मांग
अमरावती-दि.23 हाल ही में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में रहनेवाले विजय अवघड तथा मधुकर पवार नामक दो युवा किसानों ने माईक्रो फाईनान्स कर्ज की वजह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते दोनों किसानोें के परिवार बेसहारा हो गये है. ऐसे में इन दोनों किसानों के परिवारों को 15-15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये. इस आशय की मांग विधायक रवि राणा द्वारा राज्य सरकार से की गई है.
जिलाधीश के जरिये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजे गये निवेदन में विधायक रवि राणा ने कहा कि, गणोरी निवासी विजय अवघड ने विगत 11 सितंबर को अतिवृष्टि की वजह से हुई फसलों की बर्बादी व माईक्रोफाईनान्स कर्ज की चिंता से परेशान होकर विष प्राशन करते हुए आत्महत्या कर ली थी. ऐसी ही परेशानी के चलते पोहरा निवासी मधुकर पवार ने विगत 20 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या की. ऐसे में इन दोनों किसानों के परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गये है. अत: दोनों परिवारोें को 15-15 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जाये.

Back to top button