मुख्यमंत्री सहायता निधि में से दो वर्ष में 321 करोड की सहायता
मुंबई/दि.9– मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि के माध्यम से विगत 2 वर्ष में 2 माह में 321 करोड से अधिक आर्थिक सहायता वितरित कर 40 हजार से अधिक गंभीर बीमारी वालों के प्राण बचाने में सफलता मिलने की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में गरीब, जरूरतमंद गंभीर और मरीजों को गंभीर बीमारियों के लिए महंगे ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष से आर्थिक सहायता दी जाती है. मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कक्ष मंत्रालय, मुंबई कार्यालय में से 292 करोड से अधिक मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष नागपुर कार्यालय से 28 करोड रूपए की आर्थिक सहायता वितरित की गई है.
मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि में अस्पताल का चयन करने की और मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि में से मरीजों को आर्थिक सहायता दिलवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है.