वरुड/दि.३० – तहसील के समीप सतपुडा पर्वत का जंगली परिसर काफी बडा है. जिसके कारण वरुड तहसील में बडी संख्या में वन्य प्राणी देखने को मिलते है. वन्य प्राणियों के हमले से विभिन्न गांव के किसानों को पशुधन का नुकसान हुआ है. उसके लिए विधायक देवेंद्र भुयार ने किये प्रयास के चलते वन विभाग को नुकसान भरपाई देना पडा. जिससे किसानों को राहत मिली हैं.
इसके अलावा वन्य प्राणी खेतों में घुसकर फसल का काफी नुकसान करते हैं. इसके साथ ही पालतू पशुओं पर हमला कर शिकार कर लेते हैं. उन्हें तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग की गई थी. विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास से वन विभाग ने वरुड तहसील के नुकसानग्रस्त किसान नंदकिशोर चरपे को ६५ हजार रुपए, बंडू नांदुरकर को १५ हजार ५०० रुपए, हरिराम मिश्रा को १९ हजार रुपए, कपिल देवघरे को २५ हजार रुपए, रफीक शहा को १८ हजार रुपए, सुरेश नासरे को २२ हजार रुपए, किसन वगारे को १७ हजार रुपए के चेक विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते प्रदान किये गए. उसपर किसानों ने विधायक भुयार का आभार माना. चेक वितरित करते समय विधायक भुयार के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रमोद उर्फ बालू कोहले पाटिल, ऋषिकेश राउत, वनपरिक्षेत्राधिकारी प्राचीन बीसेन, वनरक्षक मंगेश जंगले, प्रवीण वानखडे, गोपाल भाकरे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.