अमरावती

कृउबा की उन दूकानों की जांच करेंगी सहायक उपनिबंधक

मामला अनधिकृत दुकान वितरण का

अमरावती/दि.24- स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति में अनधिकृत दुकान वितरण करने के मामले में अब तक 19 दूकानदारों का करारनामा रद्द किया गया है. जिसके चलते अब इस मामले को गति देने के लिए बाजार समिति का कौन जिम्मेदार है, इस बारे में खोजबीन के लिए इस मामले की जांच सहायक उपनिबंधक स्वाती गुडधे को सौंपी गई है.
कृषि उपज बाजार समिति के पुराने मार्केट के कपास बाजार परिसर के यह 19 दुकानें है. किसी भी प्रकार की निविदा न निकालते हुए अधिकारियों के समन्वय से संचालकों ने अपने करीबी व्यापारियों के नाम यह दुकानें प्रत्येकी 2 लाख रुपए इतने कम दाम में बांट लिये जाने का आरोप करते हुए इस बाबत शिकायत उपनिबंधक के पास दाखल की गई थी. लेकिन इससे पूर्व ही उपनिबंधक तथा बाजार समिति के प्रशासक राजेन्द्र लव्हेकर ने इस प्रकरण की जांच शुरु कर दी थी, इसलिए इस मामले में राजेन्द्र लव्हेकर ने 19 दुकानदारों को नोटीस भेजकर उनकी सुनवाई ली और उन दुकानों का करारनामा रद्द कर उनसे पैसे लौटाये हैं. जिसके चलते अब आगामी संचालक मंडल आने के पश्चात ही दुकान वितरण की प्रक्रिया शुरु होगी. इस मामले की जांच सहायक उपनिबंधक स्वाती गुडधे को सौंपी गई है. इस बाबत का आदेश राजेन्द्र लव्हेकर ने दिया है.

Related Articles

Back to top button